दोस्तों, ये तो आप सभी जानते हैं कि एनीमे मूलतः जापान की कार्टून-कला है । और यह अमरीकी के डिज़्नी कार्टूनों से भिन्न होती है क्योंकि इसमें चित्र बहुत खास तरह के फीचर लिए होते हैं ।
यदि आप स्वयं का एनीमे बनाना चाहते हैं तो हो सकता है कि आपको टीम की जरूरत हो, किन्तु छोटे-मोटे एनीमे तो बिना टीम के भी बन सकते हैं ।
एनीमे बनाने के लिए आपको चाहिए :
कभी कभी वीडियो एडिटर में ही ऑडियो की फीचर अवेलेबल रहते है ।
एनीमेशन सॉफ्टवेअर अक्सर ठीक-ठाक टैबलेट पर चलने वाली ऍप होती हैं । जैसे 1. फ्लिप्-अ-क्लिप् 2. रफ एनीमेटर् आदि
ऑडियो सॉफ्टवेअर आपकी ऑडियो को कार्टूनी बना सकता है या जैसा आप चाहें वैसा । इसके लिए भी एप उपलब्ध हैं । या फिर आप वीडियो एडिटर भी ये कार्य कर सकते हैं ।
स्क्रिप्ट् लिखने के अनेक तरीके होते हैं । परन्तु आप जरूर चाहेंगे कि आपकी स्क्रिप्ट् ओरिजिनल हो । आप ये भी चाहेंगे कि उसमें कुछ अच्छे खासे ट्विस्ट भी हों । तो ये कार्य आपको पहले से करके रखना चाहिए । हाँ ये भी तय करके रख लें कि कहानी का निष्कर्ष यानी अन्त कैसा देना है ।
वीडियो एडिटर में एनीमेशन सॉफ्टवेयर से बनी क्लिप्स को जोड़कर और ऑडियो क्लिप्स को बैकग्राउन्ड में लगाकर अपनी स्क्रिप्ट् को चलाएँ । इसे रेन्डर करके देखें कि कोई कमी तो नहीं, और तब तक एडजस्ट् करते रहें जब तक कमियाँ दूर न हो जाएँ ।
इस प्रकार आप अपना ही एनीमे तैयार कर सकते हैं ।