Anime Lover (एनीमे लवर्) उन लड़कों या लड़कियों को कहा जाता है जो एनीमे देखना हद से ज्यादा पसन्द करते हैं । वैसे इन लोगों की खास बात ये भी होती है कि ये लोग एक प्रकार की सपनों की दुनियाँ में रहना पसन्द करते हैं । और हाँ, यदि आपको ये भी नहीं पता है कि एनीमे क्या है तो बता दें कि जापान के एक खास तरह के कार्टून एनीमेशन्स को एनीमे कहा जाता है । ये धारावाहिक या मूवी के रूप में हो सकते हैं ।
Anime Lover जाहिर है कि साधारण वेब सीरीज़ या मूवीज़ की तुलना में एनीमे को देखना पसन्द करते हैं । इसलिए इनकी एक अलग ही कम्यूनिटी बन जाती है ।
अब चूँकि भारत में तो एनीमे बनते नहीं, इसलिए इनके सारे कॉन्सेप्ट भी जापान से प्रभावित होते हैं (एनीमे लवर्स के ) । ये लोग जापान के स्कूलों में क्या होता है, कैसे उठते-बैठते हैं, वगैरह बखूबी जानते हैं ।
तो आप समझ गए होंगे कि एनीमे लवर्स कोई ऐरे गैरे झक्की लोग नहीं बल्कि बाकायदा एक खास जॉनर को पसन्द करने वाले उसमें डूबे हुए लोग होते हैं । किन्तु अति तो किसी चीज की अच्छी नहीं होती इसलिए कुछ लोग इनको नापसन्द भी करते हैं यदि ये लती बन जाएँ तो ।
एनीमे लवर्स अक्सर अपनी पिक्चर भी ऍप्स के जरिए एनीमे में कन्वर्ट करके लोगों को दिखाने के शौंकीन होते हैं ।